प्रयागराजः टीम इंडिया की जीत के लिए संगम तट पर सभी धर्मों के लोगों ने किया हवन

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 01:33 PM (IST)

प्रयागराजः क्रिकेट के महाकुंभ विश्व कप 2019 में आज टीम इंडिया का मुकाबला 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से है। अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया है और अब टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। साबसे मज़बूत दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया टीम को हराने के लिए संगम शहर प्रयागराज के संगम तट पर सभी धर्मों के लोगों ने विशेष हवन पूजा किया।

इस हवन पूजा में मुस्लिम भाइयों ने भी जीत के लिए आहुति दी। इस हवन पूजा के दौरान टीम इंडिया में खेल रहे सभी खिलाड़ियों की फ़ोटो पर तिलक लगाया गया और माँ गंगा का आशीर्वाद भी दिया गया। विशेष मंत्रो से जीत के लिए हवन यज्ञ किया गया और इस दौरान सभी लोगो ने भगवान से टीम इंडिया की जीत की प्राथना की।

इस हवन पूजा में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। हवन कर रहे लोगो ने धोनी ,रोहित, विराट और बुमराह का फॉर्म बना रहे इसके लिए भी आहुति दी। हाथो में पोस्टर और क्रिकेट बैट और बोल लेकर कई युवा भी हवन में हिस्सा लेने के लिए मौजूद रहे।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static