वेंटीलेटर पर है यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था! राजभवन के पास गर्भवती महिला ने सड़क पर बच्चे को दिया जन्म, मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 02:14 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भले ही प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हमेशा एक्शन मोड में दिखाई पड़ते हैं उसके बावजूद भी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालात में कोई भी सुधार नहीं हो रहा है। ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जहां पर एक महिला ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभवन के गेट नंबर 13 के सामने बच्चे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला के परिजन उसे रिक्शे से अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसके बाद स्थानीय महिलाओं ने साड़ी का घेरा बनाया। फिर महिला ने बच्चे को बीच सड़क पर जन्म दिया है। बताय जा रहा है कि उसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई जिसे उसकी मौत हो गई। 

 

वहीं घटना को लेकर स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इस बारे में अधिकारियों से जानकारी मांगी गई है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

PunjabKesari

वहीं इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों व दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है। एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राजभवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक व  सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की असल हकीकत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static