Premanand Maharaj ki Latest News : प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में बड़ा बदलाव, श्रद्धालुओं को दर्शन करने में हो सकती है दिक्कत! वजह कर देगी दंग

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 05:54 PM (IST)

Premanand Maharaj ki Latest News : राधारानी के परमभक्त और महान संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा खराब स्वास्थ्य के चलते रोक दी गई थी। वहीं गुरूवार को महाराज ने लंबे समय के बाद राधा केली कुंज से परिक्रमा मार्ग में 200 मीटर की यात्रा की थी। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने अपने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। वहीं अब उनकी दैनिक पदयात्रा के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। त्योहारों के चलते भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने के बाद यह निर्णय लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब प्रेमानंद महाराज अपनी यात्रा एक ओर से पैदल करेंगे। जबकि वापसी वह अपनी डिफेंडर गाड़ी से श्रीहित केली कुंज आश्रम तक करेंगे। संत की सुरक्षा को देखते हुए यह बदलाव किया गया है। 

पदयात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब (Premanand Maharaj ki Latest News )
दरअसल, हर-रोज की तरह प्रेमानंद महाराज ने श्रीहित केली कुंज आश्रम से राधा टीला तक की पदयात्रा पैदल पूरी की, जहां भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। उनके दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु घंटों सड़क पर इंतजार करते रहे। मार्ग पर 'राधे-राधे' के जयकारों की गूंज रही। लोगों के अपार स्नेह और आस्था के कारण भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि प्रशासन और आश्रम के सेवादारों के लिए व्यवस्था संभालना मुश्किल हो गया था। इसी के चलते यह फैसला लिया गया कि वापसी की यात्रा वे अपनी डिफेंडर गाड़ी से करेंगे।

यह भी पढ़ें : Premanand Maharaj ki News : प्रेमानंद महाराज आखिर क्यों नहीं ले रहे किसी से किडनी? सामने आई चौंकाने वाली वजह, खुद बताया ये बड़ा कारण 

 

Premanand Maharaj ki News : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की आए दिन तबियत बिगड़ने की खबर सामने आती रहती है। संत पिछले करीब दो दशकों से पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनकी दोनों किडनियां खराब हैं। उनके वृंदावन स्थित आवास पर नियमित रूप से उनका डायलिसिस किया जाता है। 18 से 20 सालों से लगातार वह इस बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके भक्त काफी चिंतित दिखाई पड़ते हैं और उन्हें अपनी किडनी देना चाहते हैं। मगर संत हरबार भक्तों की इस प्रेमभरी पेशकश को ठुकरा देते हैं... पढ़ें पूरी खबर....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static