Premanand Maharaj Ki News: लंबे अंतराल के बाद फिर निकले प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर, श्रद्धालुओं में उमड़ा उत्साह; ‘राधे-राधे’ के जयकारों से गूंजा मार्ग
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 05:54 PM (IST)
Premanand Maharaj Ki News: लंबे समय से स्वास्थ्य कारणों के चलते स्थगित रही प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा आज एक बार फिर से आरंभ हो गई। जैसे ही महाराज पदयात्रा पर निकले, मार्ग में उपस्थित भक्तों में अपार हर्ष और भक्ति का माहौल छा गया। श्रद्धालु ‘राधे-राधे’ के जयकारे लगाते हुए महाराज का स्वागत करते नजर आए।
स्वास्थ्य सुधार के बाद फिर शुरू हुई पुरानी परंपरा/ Premanand Maharaj Ki News
कुछ महीने पहले प्रेमानंद महाराज ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से पदयात्रा बंद करने की सूचना दी थी, जिससे भक्तों में मायूसी छा गई थी। हालांकि दीपावली के बाद आज जब उन्होंने अपनी पारंपरिक डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू की, तो श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
भक्ति और श्रद्धा से भरा माहौल/ Premanand Maharaj Ki News
महाराज अपने आवास से पहले कुछ दूरी तक वाहन से निकले और फिर पदयात्रा प्रारंभ की। भक्तों ने सड़कों पर फूलों की वर्षा की, रंगोली बनाई और पूरे रास्ते में ‘राधे नाम की जय’ के नारों से वातावरण गूंज उठा। पूरा क्षेत्र भक्ति भाव में डूब गया।
भक्तों के लिए दिवाली जैसा उत्सव/ Premanand Maharaj Ki News
कई श्रद्धालुओं ने महाराज की इस पदयात्रा को दीपावली का विशेष उपहार बताया। उनका कहना था कि लंबे समय बाद महाराज को पैदल चलते और दर्शन देते देखना आत्मिक सुख का अनुभव था।
भक्तों की उम्मीद – अब नियमित रहेगी पदयात्रा/ Premanand Maharaj Ki News
भक्तों में अब यह उत्सुकता है कि क्या प्रेमानंद महाराज की यह पदयात्रा अब नियमित रूप से जारी रहेगी। सभी यह कामना कर रहे हैं कि उनका स्वास्थ्य उत्तम रहे और वे पहले की तरह प्रतिदिन भक्तों को दर्शन देते रहें। प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा ने न केवल उनके अनुयायियों के बीच आस्था को फिर से प्रबल किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी किया है।

