मिर्जापुर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां रवाना…देखें VIDEO
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 09:01 PM (IST)
मिर्जापुर: निकाय चुनाव के बीच यूपी के दो विधानसभाओं में उप-चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है...रामपुर के स्वार और मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे...जिसको लेकर दोनों जिलों में प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है...
ये तस्वीर मिर्जापुर के पॉलिटेक्निक ग्राउंड की है...जहां से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया...आपको बता दें कि छानबे विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए कुल 301 मतदान केंद्र और 444 बूथ बनाए गए हैं.. जिसमें 3 लाख 63 हजार 774 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे...जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है...
आपको बता दें कि अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद से छानबे विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी...जहां उपचुनाव में अपना दल एस की रिंकी कोल और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रीति कोल के बीच कांटे की टक्कर है..उपचुनाव में किसे जनता अपना विधायक चुनेगी...ये वोटिंग के बाद 13 मई को बता चलेगा।