लखीमपुर खीरी सड़क दुर्घटना पर राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ित परिजनों के प्रति व्यक्त की शोक-संवेदनाएं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 03:20 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर बुधवार को गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से अत्यंत दुःख हुआ है। '' उन्होंने कहा, ‘‘ इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।''

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक ट्रक और निजी बस के बीच भीषण टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static