13 मार्च को 3 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 11:13 AM (IST)

वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के 13 मार्च से यहां के तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 13 से 15 मार्च के दौरान उनके संभावित कार्यक्रमों के मद्देनजर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अग्रवाल ने राष्ट्रपति के वाराणसी प्रवास के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन तथा दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा आरती देखने के उनके संभावित कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रपति के आवागमन-प्रस्थान, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवास व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर उन्हें आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को शहर की बेहतर साफ-सफाई, सड़कों को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ ही समुचित प्रकाश व्यवस्था के भी निर्देश दिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static