अयोध्या में पुजारी की निर्मम हत्या, खून से सना मिला कमरा...शव पर धारदार हथियारों के निशान

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 07:17 PM (IST)

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में एक पुजारी को मौत के घाट उतार दिया गया है। पुजारी के शव के कई हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान भी पाए गए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुजारी  हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।

आपको बता दें कि यह घटना जिले के शाहगंज के इनायतनगर के डोभियारा बिशुनपुर गांव की है। उक्त गांव निवासी राजबहादुर यादव उर्फ बेचनदास गांव के बाहर देवस्थान के पास मंदिर बनाकर पूजा पाठ और तंत्र-मंत्र भी करता था।

बताया जा रहा है कि गत 6  अप्रैल की रात बीकापुर के सराय भनौली में पूजा कराने के बाद वापस मंदिर आया और कमरे में सो गया। सुबह राजबहादुर का पुत्र धनेश यादव मंदिर की सफाई करने पहुंचा तो जमीन पर खून बिखरा देख कमरे में गया, जहां उसके पिता का शव मिला। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static