पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल; धारदार हथियार से फाड़ दिया पेट, फिर तेजाब से झुलसाया...शव में पड़े कीड़े
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 01:19 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक और पत्नी अपने प्रेमी को पाने के लिए कातिल बन गई और पति की बेरहमी से हत्या कर दिया। पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पहले पति के हाथ पैर बांधे, फिर उस पर धारदार हथियार से वार कर उसका पेट फाड़ दिया। इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उसके पूरे शरीर पर तेजाब डाल दिया।
शव में पड़े हुए थे कीड़े
ये रौंगटे खड़े करने वाली घटना अलीगढ़ के थाना छर्रा में गांव धनसारी की है। यहां के रहने वाले युवक यूसुफ खां (28) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव ढोलना क्षेत्र में गांव जखेरा मार्ग पर बंद पड़े भट्ठे की झाड़ियों में मिला था। शव पड़ा होने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने जांच शुरू कराई। शव चार दिन पुराना था और उसमें कीड़े पड़े हुए थे। युवक की हत्या बेरहमी से की गई थी।
हत्या के बाद तेजाब से जलाया
पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। शव चार दिन पुराना था और उसमें कीड़े पड़े हुए थे। उसके सिर के बाल भी गायब थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद साफ हो गया कि उसकी हत्या धारधार हथियार से की गई है। पहले उसके दोनों हाथों को पीछे खींचकर बांधा गया, फिर किसी धारदार हथियार से पेट में वार करके उसे मौत के घाट उतारा गया। इसके बाद शव को तेजाब से बुरी तरह झुलसा दिया गया, जिससे उसकी शिनाख्त न हो। पुलिस ने परिजनों से शिनाख्त कराई। परिजनों ने कपड़ों और चप्पलों की मदद से शव को पहचान लिया।
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मार डाला
मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। 29 जुलाई को वो घर से काम पर जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। आरोप है कि यूसुफ की पत्नी तब्बसुम और उसके प्रेमी दानिश ने उसकी हत्या की है। परिजनों की ओर से अलीगढ़ के छर्रा थाने में पत्नी, प्रेमी और अन्य के खिलाफ उसकी हत्या करने की तहरीर दी है। दोनों आरोपी हत्या के बाद से फरार है।