प्रधानमंत्री मोदी का बढ़ेगा UP दौरा, योगी ने मांगा इस वजह से समय

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 12:17 PM (IST)

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दिनों में जल्द ही 3 से 4 बार उत्तर प्रदेश की यात्रा पर आ सकते हैं। दरअसल, 2019 के चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर सकते हैं। जिसके लिए सीएम ने पीएम मोदी से उनकी सुविधानुसार समय मांगा है।

खबरों के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन और सेक्टर-32 से 62 इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी मेट्रो के उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी से आग्रह किया है। इसके अलावा जनवरी से प्रयागराज कुंभ के स्नान पर्व शुरू हो रहे हैं। इसके पहले हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ होना है। सीएम योगी ने पीएम से इस प्रोजेक्ट के लिए दिसंबर में ही समय मांगा है। 

वहीं जनवरी में वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह तय है। जिसका उद्घाटन योगी पीएम मोदी से करवाना चाहते हैं, जबकि समापन राष्ट्रपति से कराने की इच्छा है। उक्त सभी कार्यक्रमों के कारण पीएम मोदी की प्रदेश में आने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static