सोनभद्र मे सीएचसी अधीक्षक के निजी चालक ने पंखे से लटकर की Suicide, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 09:47 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन इलाके में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के निजी चालक ने सोमवार को पंखे के सहारे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक आर एन सिंह का निजी चालक कपिल देव मोदनवाल अपने घर में सुबह चहल कदमी करते देखा गया था। उसके पश्चात आवश्यकता होने पर तलाश की गई तो वह अपने कमरे में पंखे के सहारे लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने कहा कि कपिल को 10:30 बजे के आसपास टिकट लेने के लिए भेजा था । बाद में वह दिखा नहीं और उसके आत्महत्या की सूचना मिली । मृतक की शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी उसका एक बच्चा है।