रायबरेली-अमेठी तक ही सीमित रहने वाली प्रियंका को मिल सकती है पूरे UP की कमान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 05:21 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की खेवनहार के तौर पर उतारी गईं प्रियंका गांधी को पार्टी जल्द ही पूरे प्रदेश का दायित्व देने की तैयारी में है। अब तक रायबरेली और अमेठी तक ही सीमित रहने वाली प्रियंका गांधी जल्द ही पूरे उत्तर प्रदेश में काम करती नजर आएंगी।

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को प्रियंका ने यूपी के तमाम नेताओं, पूर्व और वर्तमान विधायकों के साथ राहुल गांधी के आवास पर बैठक की। देर शाम तक चली इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। कांग्रेस की प्रदेश टीम बड़ी नहीं होगी। इस बार कमेटी पहले की तुलना में 10 गुना छोटी होगी। कमेटी के सदस्यों की औसत उम्र 40 साल होगी। नई टीम में युवा और ऊर्जावान चेहरों को जगह दी जाएगी।

बता दें कि, प्रियंका के ऊपर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के संगठन को सक्रिय और मजबूत करने के साथ अगले विधानसभा चुनाव में ठीकठाक सीटें जिताने का जिम्मा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static