सपेरों की बस्ती में पहुंची प्रियंका गांधी, सांप को पकड़कर खेलती रहीं

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 02:33 PM (IST)

रायबरेलीः चुनावी आपाधापी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरूवार को अपनी मां सोनिया गांधी के लोकसभा चुनाव क्षेत्र में सपेरों की बस्ती में पहुंची और एक सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया। प्रियंका चुनाव प्रचार के लिये बेलावेला गांव जा रही थीं तभी रास्ते में कुचरिया गांव में सपेरों की बस्ती में पहुंच गई और उनसे काफी देर तक बातचीत की।

उसी दौरान उनका चुनाव प्रचार कवर कर रहे फोटो पत्रकारों को यह हैरतंगेज नजारा देखने को मिला। गांव में सपेरों से बातचीत के दौरान उन्होंने न केवल एक सांप को पकड़ा बल्कि उसके साथ कुछ देर खेलती भी रहीं। जब भीड़ में से किसी ने उनसे सावधान रहने को कहा तो उन्होंने कहा कि ''कुछ नही होगा सब ठीक है।'' बाद में प्रियंका ने गांव वालों से कहा कि मेरी मां आपकी उम्मीदवार हैं, आपने पहले भी उनको जिताया, उन्होंने विकास के कार्य करके दिखाए।

आपके क्षेत्र में ऐसा उम्मीदवार हो जो आपकी समस्याओं को समझे, उनको सुलझाने की कोशिश करे। जहां तक भाजपा के उम्मीदवार हैं, उनको भी आप अच्छी तरह से जानते हो, मैं भी अच्छी तरह से जानती हूं। उनके लिए जनता की कोई अहमियत नहीं है। उनके लिए राजनीति सौदेबाजी है। भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका ने कहा कि चुनाव बाद उनका न तो एमएलसी पद बचेगा और न ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद।

रायबरेली में सोनिया गांधी का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से है जो हाल ही में कांग्रेस छोड.कर भाजपा में शामिल हुये है। रायबरेली में गठबंधन ने अपना उम्मीदवार नही उतारा है। यहां पांचवे चरण में छह मई को मतदान है।

Tamanna Bhardwaj

Related News

''यूपी में अपराधी को संरक्षण और निर्दोष को प्रताड़ना...'' प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप

कुशीनगर में बच्चा बेचने की घटना पर प्रियंका गांधी ने की यूपी सरकार की आलोचना, पूछा ये सवाल

निर्दोष को प्रताड़ना और अपराधी को अभयदान यूपी में प्रशासन का मूलमंत्र, योगी सरकार पर प्रियंका गांधी ने की टिप्पणी

UP News: भेड़ियों का झुंड अब आ पहुंचा बस्ती, गांव वालों में दहशत का माहौल.... वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी

UP News: मेनका गांधी सुल्तानपुर के सपा सांसद के खिलाफ पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, 20 सितंबर को होगी सुनवाई

राहुल गांधी के बयान पर गरमाई सियासत, योगी बोले- देश से आरक्षण को समाप्त करने का कुचक्र रच रही कांग्रेस

''कांग्रेस अर्से से आरक्षण खत्म करने की कर रही साजिश...'' मायावती ने कहा- राहुल गांधी का बयान इसका प्रमाण

Elvish Yadav और फाजिलपुरिया की संपत्तियां जब्त करेगा ED, सांप-रेव पार्टी मामले में हुई पूछताछ

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: अखिलेश बोले- उप्र की सरकार दोहरा खेल न खेले, भाजपा का ऐसा आचरण घोर निंदनीय है

सुलतानपुर में अराजक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश