10 जनवरी को वाराणसी में प्रियंका गांधी करेंगी ‘जनसंवाद''

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 11:01 AM (IST)

वाराणसीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 10 जनवरी को यहां ‘जनसंवाद' करने एक दिवसीय दौरे पर आएंगी। कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने बुधवार को बताया कि वॉड्रा के पूर्वाह्न करीब 10 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाराणसी पहुंचने का कार्यक्रम है।

प्रियंका हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से राजघाट इलाके में स्थित संत रविदास मंदिर के पास पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे से आम लोगों से मुलाकात करेंगी। सूत्रों ने बताया कि वॉड्रा काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र-छात्राओं के अलावा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों मुलाकात कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static