विधानसभा चुनावों को लेकर प्रियंका ने की बैठक, कहा-  यूपी की प्रगति का दस्तावेज होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 03:00 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस का घोषणा पत्र यूपी की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा।  प्रियंका ने घोषणा पत्र कमेटी और कैंपेन कमेटी के साथ लखनऊ में बैठक कर में विधानसभा चुनावों की तैयारी की चर्चा की। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, मीडिया प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में जनता की राय से तैयार किए घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने पर विस्तार से चर्चा की गयी।

प्रियंका ने बताया कि उप्र कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्गों समेत सभी तबकों की आवाज को जगह दी गई है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र उत्तर प्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा। सूत्रों ने बताया कि बैठक में आगामी चुनाव के लिये घोषणा पत्र के अलावा टिकटों के बंटवारे समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static