प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, कहा- बच्चों के प्रति उदासीनता है दोयम दर्जे का मिड डे मील

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 01:19 PM (IST)

लखनऊः मिड्डे मील के नाम पर देश के भविष्य कहे जाने वाले नौनीहालों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कभी नमक रोटी तो कभी पानी वाला दूध, कभी चूहों वाला खाना। इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की सरकारी स्कूलों और बच्चों के प्रति उदासीनता मिडडे मील व्यवस्था में बदहाली का कारण है।
PunjabKesari
प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से आए दिन सरकारी स्कूल के बच्चों को दोयम दर्जे का मिड डे मील देने की खबरें आती हैं। मिड डे मील का उद्देश्य था बच्चों को सम्मान से पौष्टिक भोजन देना, लेकिन यूपी में बच्चों को कभी नमक रोटी, कभी पानी वाली दाल, कभी पानी वाला दूध दिया जाता है। इसका मुख्य कारण है उप्र की भाजपा सरकार की सरकारी स्कूलों और इन बच्चों के प्रति उदासीनता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static