हरदोईः देह व्यापार कराने वाले 9 लोगों की 3 करोड़ 25 लाख की सम्पति कुर्क

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 09:52 PM (IST)

हरदोईः जिले के अतरौली में अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह के 9 लोगों की 3 करोड़ 25 लाख रुपए की संपत्ति को पुलिस के द्वारा कुर्क किया गया है। अवैध तरीके से अर्जित की गई कुल 30 चल अचल संपत्तियों को ढोल बजाकर कुर्क किया गया है। कुर्की की यह कार्यवाही डीएम के आदेशों के बाद हुई है।

PunjabKesari

एसपी राजेश द्विवेदी ने दी ये जानकारी
हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अपराध नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु उनके निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व सीओ संडीला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कासिमपुर व प्रभारी निरीक्षक अतरौली द्वारा गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत 9 लोगों की संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ढोल बजाकर  कुर्क किया गया है। अतरौली थाना क्षेत्र के नटपुरवा मजरा सिकरोहरी निवासी जितेंद्र,सोमिल,शीतेष,लोहा उर्फ शिवपाल,राजन,कुल्लू मिंटू व सोनू की इन संपत्तियों को कुर्क किया गया है।इनमें ट्रैक्टर,छोटा हाथी,मोटरसाइकिल समेत नकदी भी शामिल है।

PunjabKesari

देह व्यापार के धंधे में संलिप्त थे आरोपी
दरअसल यह सभी काफी दिनों से अनैतिक देह व्यापार के धंधे में संलिप्त थे। इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट की कार्ई भी की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static