वक्फ बिल के खिलाफ उठे विरोध के स्वर, काले बिल्ले पहनकर किया गया प्रदर्शन... 24 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:51 PM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के अधिकारियों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ काले बिल्ले पहनकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए 24 से अधिक मुसलमानों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं और उनसे 2-2 लाख रुपए का मुचलका भरने को कहा है। पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में 24 से अधिक लोगों को नोटिस दिए गए हैं और कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और लोगों की पहचान की है।

वक्फ बिल के खिलाफ काले बिल्ले पहनकर विरोध प्रदर्शन
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस रिपोर्ट पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप द्वारा नोटिस जारी किए गए और उन्हें 16 अप्रैल को अदालत में पेश होने के बाद निवारक कार्रवाई के रूप में 2-2 लाख रुपए के मुचलके भरने को कहा गया। ये लोग वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए और 28 मार्च को यहां विभिन्न मस्जिदों में रमजान के आखिरी शुक्रवार की नमाज के दौरान अपनी बाहों पर काले बिल्ले पहने हुए पाए गए थे।

24 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया और कहा कि प्रस्तावित कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है या उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के कामकाज में सुधार करना, जटिलताओं को दूर करना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और प्रौद्योगिकी संचालित प्रबंधन शुरू करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static