मौलाना खालिद रशीद के नेतृत्व में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 03:10 PM (IST)

लखनऊ: गलवान घाटी में 15 जून की रात चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसको लेकर देश में काफी गुस्सा है। चीन के खिलाफ लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली के साथ बड़ी तादात में लोगों ने अपने हांथो में तख्ती लिए चीन के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही चाइना के समान को लोगों से ना प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे देश के साथ धोखा किया है। जिससे हमारे जवान शहीद हुए है।

बता दें कि जवानों के शहीद होने के बाद पूरे भारतवर्ष में जन आक्रोश है। भारत सराकर से लोग चीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। 20 वीर जवानों की शहादत के बाद इस्लामिक सेन्टर ऑफ इंडिया में चीन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया । जूमे की नमाज़ के बाद इस्लामिक सेन्टर ऑफ इंडिया ने चीनी वस्तुओं को बैन करने की मांग।  रशीद फिरंगी महली ने कहा कि चाइनीज प्रोडेक्ट है पर सरकार को तुरंत रोक लगा देना चाहिए  जिससे चीन की सरकार घुटने टेकने को मजबूर हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static