उप्र में कोरोना संक्रमण के 343 मामले, 15 जिलों के हॉटस्पॉट हुए सील

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 07:20 PM (IST)

लखनऊ, आठ अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को 15 जिलों में हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों को 15 अप्रैल तक सील करने का फैसला लिया है। प्रदेश में अभी तक कोविड-19 के 343 मरीज आए हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संबंधित जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत के आधार पर इन हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी।’’
उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य क्षेत्रों में लॉकडाउन जारी रहेगा।

अवस्थी ने स्पष्ट किया कि केवल हॉटस्पॉट को सील किया गया है ना कि पूरे जिले को।

पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि जिन जगहों पर बीमारी का प्रसार हो सकता है उनको पूरी तरह से सील किया गया है और अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि शत-प्रतिशत लॉकडाउन का पालन कराया जाए।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static