यूपी में कोरोना संक्रमण के 1656 नये मामले : मृतकों का आंकडा हुआ 983

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 10:01 PM (IST)

लखनऊ, 14 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 28 और लोगों की मौत के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या 983 हो गई। राज्य में इस दौरान संक्रमण के 1656 नये मामले सामने आये।

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 28 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढकर 983 हो गयी है।


स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मरने वालों में सबसे ज्यादा चार लोग कानपुर नगर के हैं। इसके अलावा लखनऊ तथा झांसी में तीन-तीन, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, प्रयागराज, संभल तथा मथुरा में दो-दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, आगरा, फिरोजाबाद, वाराणसी, रामपुर, प्रतापगढ़, शामली, शाहजहांपुर तथा सोनभद्र में एक-एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 1656 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 182 मामले गाजियाबाद में आए हैं। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 167, लखनऊ में 152, झांसी में 137 तथा कानपुर नगर में 97 मामले सामने आए हैं। प्रदेश के 75 जिलों में इस समय संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 13,760 है।

अवस्थी ने बताया कि 24, 981 लोग पूर्णतया ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से सोमवार को पांच-पांच पूल के 2447 पूल लगाये गये, जिनमें से 366 पूल संक्रमित पाये गये। दस-दस नमूनों के 382 पूल लगाये गये और इनमें से 71 पूल संक्रमित निकले ।


अवस्थी ने कहा, ''''इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि किसी भी सूरत में जांच के कार्य में कोई कमी ना आये ।''''

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static