नोएडा में निर्माणाधीन कंपनी में मजदूर तीसरी मंजिल से गिरा, मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 08:06 PM (IST)

नोएडा, नौ अगस्त (भाषा)। गौतमबुद्ध जिले के थाना फेस- 3 के अंतर्गत नोएडा सेक्टर-68 में निर्माणाधीन कंपनी में शटरिंग का काम करते समय एक मजदूर तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में मजदूर को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के ए-14 सेक्टर 68 में एक कंपनी का निर्माण हो रहा है। वहां पर शटरिंग का काम कर रहा चेतन शर्मा (24 वर्ष) शनिवार की देर रात काम करते हुए ऊंचाई से गिर गया। वह मंसौरा थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर का रहने वाला था।

उन्होंने गंभीर हालत में उसे एक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में अगर मृतक के परिजन कोई शिकायत करते हैं, तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static