कुशीनगर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के लिए भूमि पूजन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 07:44 PM (IST)

गोरखपुर, 25 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के निर्माण के लिए भूमि पूजन मंगलवार को किया गया।
कुशीनगर हवाई अड्डे के नोडल अधिकारी ए. के. द्विवेदी ने बताया कि नए टर्मिनल का निर्माण 100 दिन के अंदर पूरा किया जाएगा और कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की कंपनी वेस्टर्न आउट डोर स्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड टर्मिनल का निर्माण करेगी और इसकी क्षमता 150 यात्रियों की होगी।
नए टर्मिनल का निर्माण 2600 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा और कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल का इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए होगा तो वहीं नए टर्मिनल का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाएगा।
द्विवेदी ने बताया कि करीब 26 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस टर्मिनल में केंद्रीकृत एयर कंडीशन सिस्टम और हाईटेक सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इसमें फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले फायर अलार्म सिस्टम तथा जन संबोधन प्रणाली उपलब्ध होगी। निर्माणकर्ता कंपनी में अपना काम शुरू कर दिया है।
करीब 600 एकड़ इलाके में बन रहे हवाई अड्डे का रनवे तीन किलोमीटर लंबा और 80 मीटर चौड़ा है। नये टर्मिनल के निर्माण की निविदा अगस्त के पहले सप्ताह में पूरी हुई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static