विधानसभा से कुछ दूरी पर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 03:35 PM (IST)

लखनऊ, 13 अक्टूबर (भाषा) राजधानी में विधानसभा के नजदीक कैपिटल सिनेमा तिराहे पर मंगलवार दोपहर एक महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) सोमेन बर्मा ने ''भाषा'' को बताया, ''''मंगलवार दोपहर को महाराजगंज जिले की रहने वाली 35 वर्ष की महिला हजरतगंज के कैपिटल तिराहे के पास ऑटो से उतरी और उसने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया । वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'''' उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि महिला कितने प्रतिशत जली है। घटना का कारण पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आयी है । उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static