दिल्ली से नोएडा आ रहे 165 लोगों की औचक कोविड-19 जांच, तीन संक्रमित मिले

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 02:13 AM (IST)

नोएडा, 18 नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार से दिल्ली-नोएडा सीमा के दो अहम बिंदुओं पर राष्ट्रीय राजधानी से जिले में आने वाले लोगों की औचक कोविड-19 जांच शुरू की।

औचक जांच की घोषणा जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद की थी।

गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे और चिल्ला पर मौजूद रहीं जो राष्ट्रीय राजधानी से नोएडा में प्रवेश करने के अहम बिंदु हैं।

बयान के मुताबिक बुधवार को 165 लोगों की कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन किट से हुई जिनमें से तीन को संक्रमित पाया गया।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 81 लोगों की जांच डीएनडी फ्लाईवे पर और 84 लोगों की जांच चिल्ला बिंदु पर की गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static