नोएडा : मास्क नहीं पहनने को लेकर 972 लोगों का चालान

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 11:12 PM (IST)

नोएडा, 28 नवंबर (भाषा) कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना मास्क के घूमने वाले 972 लोगों के खिलाफ जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई की है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस भीड़भाड़ वाली जगहों पर गश्त कर रही है तथा लोगों को मास्क पहनने व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मास्क नहीं पहनकर चलने वाले 972 लोगों का शनिवार को पुलिस ने चालान किया है। इनसे 97,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस व्यापक स्तर पर गश्त कर रही है तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों व मॉल आदि में जाकर लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने को लेकर प्रेरित कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static