लड़के की हत्या के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 04:26 PM (IST)

लखनऊ, 21 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में 10 साल के एक बच्चे की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
कासगंज के पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के पिथनपुर गांव के निवासी किशन वीर सिंह ने गत 19 जनवरी को अपने 10 वर्षीय पुत्र लोकेश के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई्ं और इसमें एसटीएफ की आगरा इकाई से भी मदद ली गई। जांच के दौरान पता चला कि किशन वीर सिंह और राजबहादुर के बीच जमीन को लेकर विवाद था। बृहस्पतिवार को तड़के तीन अभियुक्तों अजय कुमार, अमरपाल और राजबहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले अजय ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से वह घायल भी हुआ है। उसे हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा गया है।
सोनकर के मुताबिक, अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि लोकेश के परिजन का जमीन को लेकर राजबहादुर से विवाद था। राजबहादुर ने लोकेश की हत्या के लिये उन्हें धन का लालच दिया था। अजय अमरपाल के साथ मिलकर लोकेश को मोबाइल फोन में गाना सुनाने के बहाने खेत में ले गया और वहां रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या करके शव को बाजरे के ढेर में छुपा दिया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पुलिस को गुमराह करने के लिये फिरौती की मांग की थी जबकि लोकेश की हत्या 18 जनवरी की सुबह ही कर दी गई थी।
बहरहाल, पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static