पैतृक गांव में पिता को श्रद्धांजलि दी सचिन पायलट ने

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 09:52 AM (IST)

नोएडा, 12 जून (भाषा) राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के बरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में अपने पैतृक गांव वैदपुरा में अपने पिता दिवंगत राजेश पायलट की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सचिन पायलट हर साल 11 जून को अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव आते हैं। सूत्रों के अनुसार पायलट शाम करीब 6 बजे वैदपुरा पहुंचे।
अपने पिता के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद सचिन पायलट ने गांव में ही राजेश पायलट चैरिटेबल अस्पताल का भी दौरा किया और पिता की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाई। सचिन पायलट लगभग आधे घंटे तक गांव में रहे और फिर लौट गए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static