दूसरे की जगह परीक्षा देने आये दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 03:10 PM (IST)

नोएडा, 19 मई (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की हो रही परीक्षा में दूसरे की जगह शारीरिक परीक्षा देने आए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

ईकोटेक -3 के थाना प्रभारी एवं निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिये जवानों की भर्ती चल रही थी।
सिंह ने बताया कि भर्ती में किसी और उम्मीदवार की जगह पर शारीरिक परीक्षा देने आए अभिषेक चाहर तथा केशव को सीआईएसएफ की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि दोनों किसी और की जगह पर शारीरिक परीक्षा देने आए थे क्योंकि इनके बायोमेट्रिक अंगूठे एवं फोटो का मिलान ना होने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, एडमिट कार्ड, उपस्थित प्रपत्र, आधार कार्ड, फोटो, आय प्रमाण पत्र आदि बरामद हुआ है।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग लाखों रुपए लेकर दूसरे की जगह परीक्षा देने के गैंग का संचालन करते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static