उप्र : रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 09:43 AM (IST)

लखनऊ, 26 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। निर्वाचन आयोग कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दोनों सीटों पर 23 जून को मतदान को हुआ था। इस दौरान आजमगढ़ में 49.43 फीसदी, जबकि रामपुर में 41.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने स्ट्रांग रूम में कथित तौर पर प्रवेश न करने देने को लेकर सुरक्षाकर्मियों से बहस की। वहां पहुंचे यादव ने आरोप लगाया कि “ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) बदलने की कोशिश की जा रही है, इसलिए उन्हें अंदर प्रवेश करने नहीं दिया गया।” हालांकि, बाद में यादव स्ट्रांग रूम के अंदर गए।

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग आर्य ने कहा, “जो लोग अधिकृत थे, उन्हें ‘तलाशी’ के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई। अब वह (धर्मेंद्र यादव) अंदर हैं और मतगणना सुचारू रूप से चल रही है।” सपा के दो नेताओं-अखिलेश यादव और आजम खां के क्रमश: आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के कारण वहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है।
फरवरी में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में विधायक चुने जाने के बाद दोनों नेताओं ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर में 63.19 प्रतिशत और आजमगढ़ में 57.56 मतदान दर्ज किया गया था।
दोनों सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनाव में 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 35 लाख से अधिक मतदाता मतदान के पात्र थे।
रामपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए घनश्याम सिंह लोधी को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, सपा ने आजम खां की पसंद असीम राजा पर भरोसा जताया है। मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) रामपुर से चुनाव नहीं लड़ रही है।
उधर, आजमगढ़ में भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, सपा के धर्मेंद्र यादव और बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static