फर्जी चेक से 29.42 लाख रुपये निकालने का आरोपी बैंक प्रबंधक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 01:00 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 29 जून (भाषा) एक ग्राहक के खाते से फर्जी चेक के जरिये 29 लाख रुपये से अधिक की रकम निकालने के आरोप में पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पीएनबी की खतौली शाखा के तत्कालीन प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार और दो अन्य व्यक्तियों- शाह आलम और उरूज के खिलाफ बैंक के ग्राहक अशोक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

बैंक ग्राहक अशोक ने शिकायत की थी कि बैंक प्रबंधक ने कुछ महीने पहले फर्जी चेक के जरिए उसके खाते से 29.42 लाख रुपये निकाल लिए थे।

पुलिस ने जांच के दौरान बैंक प्रबंधक अनिरुद्ध को इस फर्जीवाड़े में लिप्त पाया था। कल शाम उसे खतौली टाउन में गिरफ्तार किया गया। हाल ही में बैंक प्रबंधक को खतौली शाखा से बागपत स्थानांतरित कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपी फरार हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static