आगरा में नंद प्लाजा में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 09:37 AM (IST)

आगरा,(उप्र), 22 मई (भाषा) आगरा में सोमवार सुबह छह बजे थाना सदर क्षेत्र स्थित नंद प्लाजा की तीसरी मंजिल पर आग लग गयी और लाखों रुपये का माल स्वाहा हो गया।
दमकल विभाग के अनुसार दमकलकर्मियों ने तीसरी मंजिल पर पहुंच आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया।
विभाग के मुताबिक कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू किया, लेकिन आग से कई दुकानों में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है की शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से हादसा हुआ है।
थाना सदर इंसपेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन संपत्ति की हानि हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static