पुलवामा हमला: शहीदों के परिजनों को मिलेंगे 25 लाख रुपये, CM योगी ने की ये घोषणाएं

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 11:10 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि पुलवामा में शहीद होने वाले जवानों में उत्तर प्रदेश के 12 जवान हैं जो कि चंदौली, महराजगंज, शामली, देवरिया, मैनपुरी, वाराणसी, कन्नौज, कानपुर देहात तथा उन्नाव के निवासी हैं। प्रदेश सरकार प्रत्येक शहीद जवान के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देगी।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों के पैतृक गांव के सम्पर्क मार्ग का नामकरण शहीद जवानों के नाम पर किया जाएगा। शहीद जवानों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा, जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

PunjabKesariउल्लेखनीय है कि, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में 20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पुलवामा के अवंतिपुरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने आईइडी से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की। आईइडी ब्लास्ट में 40 जवान शहीद हो गए हैं। शहीदों के शव लाने के लिए हिंडन एयर फोर्स स्‍टेशन से विमान रवाना हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static