क्वारंटाइन सेंटर बना नरकः टायलेट का पानी पीने को मजबूर लोग

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 05:26 PM (IST)

आगराः आगरा में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंच चुका है। आगरा में शुक्रवार सुबह की आई रिपोर्ट के मुताबिक 496 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। वहीं सैंकड़ों की संख्या में लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं आगरा में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में नरक जैसे हालात है।
PunjabKesari
बीते दिनों आगरा के कीठम स्थित शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के हिंदुस्तान कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली की तस्वीरें वायरल हुई थी। जिसमें वहां क्वारंटाइनकिए गए लोगों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करने के वीडियो वायरल हुए थे। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते आज भी इस क्वारंटाइन सेंटर के हालात नहीं बदले है। आज फिर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें क्वारंटाइन किए गए लोग प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे है। 
PunjabKesari
क्वारंटीन किए गए लोग टायलेट का पानी पीने को मजबूर है। बीती रात से बिजली भी गायब है। खाने पीने की चीजों के साथ साफ सफाई का अभाव है। छोटे-छोटे बच्चों को दूध भी नही मिल रहा है, बच्चे भूखे प्यासे है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें मरने के लिए यहां उनके हाल पर छोड़ दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले बदहाली की तस्वीरें सामने आने के बाद बीडीओ को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन आज भी उन तस्वीरों में कुछ खास परिवर्तन नहीं आया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बदहाली और अव्यवस्था का आलम हर तरफ दिखाई दे रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static