रायबरेली: AC बस में यात्रा कर रहा गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा, 10 किग्रा अवैध गांजा बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 08:59 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले में रोडवेज की ‘जनरथ' बस पर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की खेप के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।       

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि जनरथ बस से गांजा तस्कर गिरीश मिश्रा (40 वर्ष) मुंशीगंज बाई पास के समीप  गिरफ्तार किया है। उसके पास करीब 10 किग्रा अवैध गांजे की बरामदगी हुई है। उन्होंने बताया कि भदोखर इलाके की पुलिस को सुबह करीब 11 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुंशीगंज बाई पास मोड़ पर बस को रुकवा कर तलाशी शुरू की।

पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से बोरी में छुपा कर रखा गया लगभग 10 किग्रा गांजा बरामद किया। पुलिस ने तस्करी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि तस्करी के खेल में वह अकेला शामिल है या इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static