रायबरेली पुलिस ने किए तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 08:37 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के कोतवाली नगर क्षेत्र से पुलिस ने 20-20 हजार रुपये के तीन इनामी बदमाशों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रुप से कारर्वाई करते हुए तीन इनामी बदमाशों अमेठी निवासी अनिल के अलावा रायबरेली निवासी सुभाष कश्यप और सचिन सोनकर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर और कुछ कारतूस बरामद किए गये।

 उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है कि जिनके विरूद्व जिले के विभिन्न थानो पर चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट व गुण्डा एक्ट आदि के 29 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार बदमाश कोतवाली नगर पर पंजीकृत मामलों में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 20-20 हजार का पुरस्कार घोषित था। तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static