रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार एवं मादक तस्करी में लिप्त हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 06:45 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश की रायबरेली जिला पुलिस ने बछरांवा इलाके से हथियार एवं मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लियर। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बछरांवा इलाके से सूचना पर पुलिस ने उमरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर रमेश उफर् टन्न को गिरफ्तार कर लिया।
उसके कब्जे से एक तमंचा ,कारतूस और एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि के इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।