कुशीनगर में मोदी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- गरीबों की आवाज नहीं सुनते हैं PM

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 02:39 PM (IST)

कुशीनगरः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में नफरत और गुस्सा है जिसे मिटाना उनका अहम लक्ष्य है। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में कुशीनगर के मझौली बाजार में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये गांधी ने कहा ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में नफरत है, गुस्सा है। हमारा काम उस नफरत को मिटाना है। ''

उन्होंने कहा ‘‘ केन्द्र सरकार की फसल बीमा में चौकीदार ने किसानों से हजारों करोड़ रुपये लूटे हैं। ये फसल बीमा योजना नहीं, घोटाला योजना है। कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। सत्ता में आने पर किसानों और जरूरतमंदों को न्याय योजना के तहत इंसाफ दिलाया जायेगा।''

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी ने वादा किया था कि वह दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिलायेंगे। विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाया जायेगा और हर गरीब के खाते में 15 लाख रूपये डाले जायेंगे। इन वादों के विपरीत पिछले 45 सालों में देश में बेरोजगारी सबसे खराब स्तर पर है। किसी गरीब के खाते में रूपये नहीं आये बल्कि मोदी सरकार ने अंबानी के 30 हजार करोड़ और अडानी के 45 हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया।

नोटबंदी से कालाधन वापस करने के बजाय बड़े पूंजीपतियों का काला धन सफेद कराया गया। उन्होने कहा कि उनकी पार्टी 22 लाख नौकरियां भरने का वादा करती हैं। न्याय योजना गरीबों की तकदीर बदल देगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static