''अखिलेश और राहुल दोनों ही मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहे'', गांधी के संभल दौरे पर डिप्टी CM केशव मौर्य ने कसा तंज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 01:07 PM (IST)

UP Politics News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'मुस्लिम वोट बैंक' की राजनीति करार देते हुए  कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों ही 'नौटंकी' कर रहे हैं। मौर्य ने संवाददाताओं से कहा कि अखिलेश और राहुल दोनों ही मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। वे नौटंकी कर रहे हैं। सपा और कांग्रेस का पतन निश्चित है। सपा ‘समाप्तवादी पार्टी' बन जाएगी और कांग्रेस मुक्त भारत होगा।''

कांग्रेस और सपा दोनों माहौल खराब करना चाहती: केशव मौर्य
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मौर्य ने आरोप लगाया कि ये दोनों ही पार्टियां माहौल खराब करना चाहती हैं। संभल में हुई हिंसा सपा विधायक और सांसद की रंजिश का नतीजा है। संभल हिंसा के दौरान पाकिस्तान निर्मित कारतूस का इस्तेमाल किये जाने के प्रशासन के दावे के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामले की स्वतंत्र जांच की जा रही है और विपक्ष को संभल में शांति बनाए रखने में सरकार का साथ देना चाहिए। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि वह (विपक्ष) शांति बहाल होने के बाद वहां जाएं और वलीमा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static