अवैध खनन घोटाले के संबंध में CBI ने यूपी के 3 जिलों में मारे छापे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 11:34 AM (IST)

लखनऊः अवैध खनन घोटाले के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि छापे सुबह हमीरपुर, फतेहपुर और बुलंदशहर में हुए।

उन्होंने बताया कि कार्रवाई अभी चल रही है और यह दिन भर जारी रह सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। सीबीआई ने राज्य में दिए अवैध खनन ठेकों के संबंध में 3 प्राथमिकी दर्ज की थी। इलाहाबाद हाइकोर्ट ने 28 जुलाई, 2016 को सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह राज्य में अवैध खनन की जांच करें।

इसके बाद सात प्राथमिक जांच दर्ज की थी। इनमें से 3 हमीरपुर, शामली और कौशाम्बी जिलों से जुड़ी जांचों को प्राथमिकियों में तब्दील कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static