कुंभ मेला को लेकर रेलवे करेगा कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 12:32 PM (IST)

मुरादाबाद:  कोरोना संक्रमण के कारण करीब सात महीनो तक ठप पड़े रेल संचालन को उत्तर रेलवे ने हरिद्वार में कुम्भ मेला के मद्देनजर आशिंक रूप से बहाल करने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने गुरूवार को बताया कि कुम्भ मेला-2021 के मद्देनज़र हावड़ा-देहरादून तथा हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 02369/02370 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में पांच दिन चलेगा जबकि 02369 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी, 13 जनवरी से 29 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन,हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे देहरादून पहुँचेगी ।       

बता दें कि वापसी सेवा 02370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 14 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन देहरादून से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी। अधिकारी के अनुसार 02327 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे देहरादून पहुँचेगी । वापसी सेवा 02328 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 13 जनवरी से 01 मई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को देहरादून से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी ।       

उन्होंने बताया कि 03009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक हावड़ा से रात्रि 08.05 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 05.30 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी जबकि इसकी वापसी सेवा 03010 योगनगरी ऋषिकेश -हावड़ा एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 14 जनवरी से 02 मई तक योगनगरी ऋषिकेश से रात्रि 08.50 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 07.00 बजे हावड़ा पहुँचेगी। दूसरी ओर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पटना-कोटा के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 03239/03240 का संचालन 11 जनवरी से अग्रिम सूचना तक पटना से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.55 बजे कोटा पहुँचेगी ।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static