उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 04:34 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून की स्थिति सामान्य है और पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी भागों में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी इलाकों में अनेक स्थानों पर जबकि पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश हुई। इस अवधि में बिजनौर में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा मवाना (मेरठ) में आठ, सहारनपुर में सात, धामपुर (बिजनौर), ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद), अमरोहा (जेपी नगर) में पांच-पांच सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है। अगले 48 घंटों के दौरान भी यह सिलसिला जारी रहने की सम्भावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static