मौसम विभाग का अलर्ट: UP के कई जिलों में तूफान के साथ हो सकती है बारिश

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 10:17 AM (IST)

लखनऊः यूपी में पिछले कुछ दिनों से आंधी-तूफान ने कोहराम मचा रखा है। आंधी व बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश आने की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रेदश के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना अधिक है। दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे। तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। तूफान की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग के ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

बता दें कि, रविवार को आई आंधी में बांदा में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि फतेहपुर में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गईय़ वहीं, मैनपुरी जिले के बरनाहल क्षेत्र में आंधी के दौरान पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर इकहरा निवासी बालिका की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static