‘हमें गोली मरवा दीजिए, हमारे हाथ-पैर मत काटिए’… राजा भैया की बेटी राघवी सिंह की CM योगी से भावुक अपील, पिता पर लगाए एक से बढ़कर एक आरोप

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 09:12 PM (IST)

Lucknow/Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और पूर्व मंत्री राजा भैया (कुंवर रघुराज प्रताप सिंह) की पारिवारिक कलह अब सार्वजनिक मंचों पर सामने आने लगी है। उनकी बड़ी बेटी राघवी सिंह ने अब खुलकर अपने पिता के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी में न्याय मांगने की कोशिश कीजिए, तो 10 मुकदमे और हो जाते हैं। क्योंकि ये सब सरकार के इशारे पर हो रहा है।
PunjabKesari
‘योगी सरकार दे रही है राजा भैया (पिता) को संरक्षण’
राघवी ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधा सवाल किया और कहा कि, "अगर हमारी मदद नहीं कर सकते तो हमें गोली मरवा दीजिए, लेकिन हमारे हाथ-पैर मत काटिए।" यह बयान उस वक्त आया जब राघवी ने आरोप लगाया कि उनकी मां भानवी सिंह पर प्रशासनिक दबाव बनाकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और योगी सरकार इस पूरे मामले में राजा भैया का साथ दे रही है।

हजरतगंज थाने में भी फर्जी FIR और मुकदमे
उन्होंने आगे आरोप लगाया है कि उनकी मां के खिलाफ सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, जिसकी पीड़ा अब वे झेल नहीं पाएंगी। उन्होंने एक नए क्रिमिनल कंप्लेन का जिक्र किया है, जो अजय सिंह राणा नामक किसी अनजान आदमी ने दर्ज कराई है। राघवी ने कहा कि इस कंप्लेन में निराधार आरोप लगाकर उनकी मां को फैजाबाद बुलाया जा रहा है, जहां वे कभी गई भी नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हजरतगंज थाने में भी फर्जी FIR और मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन जब डीसीपी से बात की जाती है तो वे कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है और यह 'ऊपर का मामला' है, जिसका उनके पास वॉइस रिकॉर्डिंग के रूप में प्रमाण भी है।

बेटियां मां के साथ, बेटे पिता के पक्ष में
राघवी का कहना है कि उनकी मां को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। राघवी के साथ उनकी छोटी बहन भी अपनी मां के पक्ष में हैं, जबकि राजा भैया के दोनों बेटे उनके समर्थन में दिखाई दे रहे हैं। इस बयान के बाद राजा भैया के निजी और राजनीतिक जीवन में मची हलचल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static