मायावती के समर्थन में फिर उतरे राजभर, कहा- सामान्य, पिछड़ा वर्ग बन गया अब दलित को बनना चाहिए प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 03:57 PM (IST)

बलिया: प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारी पसंद मायावती हैं। हम कांशीराम के चेले हैं। कांशीराम ने कहा था कि दलित प्रधानमंत्री बनना चाहिए। देश में सामान्य वर्ग का प्रधानमंत्री हो गया, पिछड़ा वर्ग हो गया अब दलित का नंबर है।

PunjabKesari

राजभर ने आगे कहा कि 13 प्रांतों में बहुजन समाज पार्टी का जनाधार है। दलितों में बड़ा चेहरा मायावती का है, कुशल शासक रही हैं। हमारी जानकारी में यह गुण मायावती के पास है। देश में कोई और दलित चेहरा नहीं है जिसमें यह गुण विद्यमान है। वहीं गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम लोगों की पहली प्राथमिकता है कि मायावती, अखिलेश, सोनिया, नीतीश, जयंत एक मंच पर आ जाएं और उन लोगों की तरफ से यह हो कि राजभर भी आ जाएं तो जिस दिन एलान होगा तो हम लोग उस मोर्चे में शामिल हो जायेंगे।

PunjabKesari

जबतक बसपा गठबंधन में शामिल नहीं होगी तबतक गठबंधन पूर्ण नहीं होगाः अरविंद राजभर
पिता ओम प्रकाश राजभर के बाद बेटे अरविंद राजभर ने भी बसपा प्रमुख मायावती का समर्थन किया है। बलिया सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर का मानना है कि 13 परसेंट वोट वाली बहुजन समाज पार्टी जबतक गठबंधन में शामिल नहीं होती है तबतक गठबंधन पूर्ण नहीं माना जायेगा।

..तो भाजपा को हराना होगा बहुत मुश्किल
अरविंद राजभर ने कहा कि  फिलहाल अभी मायावती से वार्ता चल रही है। उत्तर प्रदेश में संयुक्त रूप से सभी पार्टियां मिल करके गठबंधन में अगर शामिल नहीं होती हैं तो भारतीय जनता पार्टी को मात देना बड़ी मुश्किल होगा। पूर्वांचल में बिना सुहेलदेव समाज पार्टी को लिए जीत हासिल  करना किसी भी पार्टी के लिए बहुत मुश्किल होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static