राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे बहराइच, पीड़ित किसानों से की मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 12:07 PM (IST)

बहराइच: आम आदमी पार्टी के  राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखीमपुर में हुई हिंसा में मृतक परिजनों से मुलाकात करने के लिए बहराइच पहुंचे। उन्होंने इस दौरान पीड़ित परिजनों से मिला कर न्याय का भरोसा दिया।  संजय सिंह ने कहा सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार में मंत्री के बेटे  ने यह बताने का प्रयास किया है कि किसानों को कीड़ा मकोड़ा समझ कर मारा जा सकता है। उन्होंने कहा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के द्वारा 25 सितंबर को धमकी दी गई थी कि मैं विधायक, मंत्री से पहले क्या था इतिहास पता कर लेना। उन्होंने किसानों को धमकी दी थी कि सुधर जाओ नहीं तो मैं लखीमपुर ही नहीं दुनिया छोड़ने को मजबूर कर दूंगा। पीड़ित परिजनों से मिला कर  संजय सिंह ने उनके दुख दर्द को बांटा। इस दौरान पीड़ित परिजनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने मोबाइल से बात कर न्याय का भरोसा दिया। संजय सिंह ने कहा पीड़ित परिजनों की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो। मंत्री को बर्खास्त किया जाए नहीं तो मामले में निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं है।

PunjabKesari

संजय सिंह ने कहा पीड़ित परिवार का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की उन्हें कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं उपलब्ध कराई गई। गृह राज्यमंत्री का पद पहुच बड़ा होता है उसके अन्तर्गत कई जांच एजेंसियां आती है। ऐसे में निष्पक्ष  जांच होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने मामले को स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को तलब किया। ऐसे में सरकार को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ लेना चाहिए। उन्होंने कहा पांच मृतक किसान परिजनों को न्याय नहीं मिला हम पूरे देश में आंदोलन करने को मजबूर होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static