राकेश टिकैत को नहीं मिली महाराष्ट्र में महापंचायत के लिए अनुमति, ये रही वजह

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 06:30 PM (IST)

नागपुर/गाजियाबादः कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिला प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को 20 फरवरी की महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी है। यवतमाल जिलाधिकारी एम डी सिंह ने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों में कोविड-19 के मामले बढ़ने को ध्यान में रखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक ने यह रिपोर्ट दी है कि (रैली की) अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ''

उन्होंने बताया कि हमने जिले में आज रात से लॉकडाउन लागू करने का भी आदेश दिया है, इसलिए हमने रैली की अनुमति नहीं दी है।'' भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता टिकैत का शनिवार को यवतमाल शहर के आजाद मैदान में एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था। उधर, नागपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं एवं महापंचायत के आयोजकों श्रीकांत तराल और संदीप गिद्दे ने कहा कि उन्होंने फिर से प्रशासन के पास अर्जी दी है और कोविड-19 से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन करने का वादा किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static