​राकेश टिकैत ने जारी किया आदेश, अब नये ड्रेस में नजर आएंगे​ किसान ​यूनियन के कार्यकर्ता

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 03:20 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन ने कार्यताओं और संगठन के पदाधिकारियों के लिए नया ड्रेस कोड जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कार्यालय की ओर से यूनियन की राष्ट्रीय कमेटी के निर्णय लिया है कि किसी भी आन्दोलन या किसान दिवस में सभी संबंधित पदाधिकारी व कार्यकर्ता संगठन का हरा गमछा, हरी-सफेद टोपी, बिल्ला के बिना अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे।​​

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ किसी भी स्तर पर होने वाली मीटिंग या वार्ता में पदाधिकारी व कार्यकर्ता इन तीनों पहचान के बिना शामिल नहीं होंगे। राकेश टिकैत ने बताया सभी पर यह नियम लागू रहेगा। टिकैत ने कहा कि सहारनपुर की जिला इकाई को भंग की सूचना पूर्णतः गलत है।
 

सहारनपुर की कोई भी कार्यकारिणी भंग नहीं है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी अपने पद पर कार्य करते हुए किसानों के हित में अपने दायित्व का निर्वहन करें और सदस्यता अभियान चलाकर संगठन के कार्य को सुचारू रूप से करना सुनिश्चित करें।​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static