जिला जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार, कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी…VIDEO

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 12:02 AM (IST)

Farrukhabad News: रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम की वो डोर है, जिसे बहन अपने भाई की कलाई पर बांधकर उससे जीवन भर अपनी रक्षा का वचन लेती है….जी हां, कुछ ऐसी ही तस्वीर निकलकर सामने आई मथुरा, फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर जिला कारागार से...जहां, कैदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधी...

बता दें कि रक्षाबंधन के त्यौहार की रौनक मथुरा के जिला कारागार में देखने को मिली...ऐसा इसलिए था क्योंकि शासन ने जेल के अंदर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने इजाजत दी थी...जहां जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति खुद मौजूद रहे...इस दौरान जेल में बंद भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए बहनों की आंखों से आंसू निकल आए और रोने लगी...इस मौके पर जेल मंत्री ने उनसे बात की और रक्षाबंधन की बधाई देते हुए बहनों एक भरोसा भी दिलाया कि जो कैदी आज जेल में बंद हैं वो आगे कभी भी ऐसा गुनाह नहीं करेंगे जिसकी वो सजा भुगत रहे हैं..वहीं दूसरी ओर फर्रुखाबाद जिला जेल में भी बड़ी संख्या में बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची...जहां जेल प्रशासन की ओर से राखी बांधने आई बहनों के लिए जेल प्रशासन ने जलपान भी कराया...

बहन भाई के पवित्र बंधन के रूप में मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व जिला कारागार शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया...जहां सुबह 7 बजे से ही जेल के बाहर बहनों की भीड़ इकट्ठी हो गई....जिसके बाद छोटे-छोटे समूहों में बहनों को जेल के अंदर उनके भाइयों से मिलवाया गया...जहां बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनसे वचन लिया की आगे भविष्य में वो ऐसी गलती नहीं करेंगे जिसकी वो सजा काट रहे हैं... रक्षाबंधन जैसे पावन त्यौहार के मौके पर जेल प्रशासन की ओर से जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने पहुंची बहनों के लिए चाय नाश्ते से लेकर मुंह मीठा करने तक का इंतजाम किया गया था...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static