रामगोपाल यादव का पीएम मोदी पर सियासी वार, कहा- ''मोदी के 400 पार नारे की निकल गई है हवा''

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 04:10 PM (IST)

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता प्रो.रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार नारे की बुरी तरह से हवा इंडिया गठबंधन ने निकाल दी है, इसलिए संसदीय चुनाव में भाजपा 400 तो दूर 200 सीटें भी हासिल करती हुई नहीं दिख रही है। रामगोपाल यादव ने सैफई स्थित अपने आवास पर सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ''इंडिया गठबंधन की व्यापक मजबूती के साथ ही केंद्र से भाजपा का चल चलाव शुरू हो गया है और भाजपा का सत्ता से जाने तय है। पीएम मोदी के बयानों को अब कोई नोटिस में नहीं लेता है भाजपा का सत्ता से जाना तय है।''

'BJP के कार्यकर्ताओं का मनोबल जमीन में घुसता चला जा रहा है'
रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए अबकी बार 400 पार का नारा तो दिया, लेकिन पार्टी वास्तविकता में 200 सीटें भी हासिल नहीं कर रही है। भाजपा के 400 पार नारे में कोई दम नहीं, बीजेपी ने 400 पर का नारा सिर्फ कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए दिया हुआ है जबकि हकीकत में बीजेपी बुरी तरह से हारती हुई दिख रही है। उन्होंने कहा कि 7 मई को तीसरे चरण का संसदीय चुनाव संपन्न होगा। जिसमें इंडिया गठबंधन की मजबूती पहले के दो चरणों के मुकाबले और अधिक मजबूत हो जाएगी हालांकि पहले और दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद इंडिया गठबंधन बेहद मजबूत माना जा रहा है। तीसरे चरण के चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को बहुत अधिक मत हासिल होंगे।''

'मैनपुरी से 5 लाख से अधिक वोटों से हारेंगी BJP'
मैनपुरी में सपा के रोड शो के बाद हुए हंगामे पर रामगोपाल यादव ने कहा कि ''बीजेपी के लोग हताश और निराश है और मैनपुरी संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार कम से कम 5 लाख से अधिक वोटो से हारने जा रहे हैं। भाजपा के उम्मीदवार को जमानत बचाने के लाले पड़े हुए हैं, इसलिए जातीय विद्वेष फैलाने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। उनके नेता व कार्यकर्ता समाजवादियों को भड़काने का काम कर रहे हैं। यादव ने अपील की कि सपा का कोई कार्यकर्ता भाजपा के भड़काने वाली नीति में शामिल ना हो केवल वह सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर बड़े पैमाने पर मतदान करके भाजपा के भड़काने वाले नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static